राज्य
17-Apr-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। शहर के युवा अभिनेता और निर्देशक प्रवीण चौरागढ़े साउथ फि ल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध डायरेक्टर अनूप भंडारी के साथ उनकी अगली फिल्म में असिस्ट करेंगे। साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप केा लेकर बन रही फिल्म बिल्ला रंगा बाशा में वे सह निर्देशक की भूमिका अदा करेंगे। प्रवीण युवा रंगकर्मी है और वे अपने लिखे नाटकों का मंचन लेखन और उसमें अभिनय लगातार प्रदेश और देश में करते आ रहे हैं। कई फिल्मों का निर्माण भी उन्होनें किया है और प्रसिद्ध फिल्म फेस्टीवल में उनका चयन हो चुका है। प्रवीण की बनाई फिल्म और काम के प्रति उनकी लगन और प्रतिभा को देख प्रोडक्शन टीम ने प्रवीण का चयन किया है। इससे पहले प्रवीण ने सत्याग्रह, सेल्फी, आरक्षण, राजनीति, वाह ताज, गंगाजल, कंतारा, फिल्मों में भी काम किया है। ईएमएस / 17 अप्रैल 2025