राष्ट्रीय
17-Apr-2025
...


रातीबड़ की शासकीय माध्यमिक शाला में चित्रकला प्रतियोगिता जल गंगा अभियान के तहत जलदूत रजिस्ट्रेशन भी जारी भोपाल(ईएमएस)। जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत गुरुवार को भोपाल स्थित सेक्टर क्रमांक-5, रातीबड़ की केकड़ियां भानपुर शासकीय माध्यमिक शाला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देना था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण का कार्य ब्लॉक समन्वयक सुटीना शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को जल संरक्षण के महत्व पर विस्तृत जानकारी भी दी। सभी प्रतिभागियों को आगामी दिवसों में प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्कूल प्रभारी श्रीमती अनिता सारस्वत सहित अतुल शुक्ला, फतेह सिंह, अरविंद कुमार मीणा, श्रीमती अनिता रावत, श्रीमती अनिता साल्वे, मुकेश चंद्र शर्मा तथा नवांकुर चयनित संस्था लुवाणा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश लुवाणा एवं संचालक अशोक रैकवार, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इसी क्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर्स द्वारा आमजन को जल संरक्षण से जोड़ने हेतु MY Bharat पोर्टल (mybharat.gov.in) पर “जलदूत” के रूप में वॉलिंटियर रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया, जिससे अभियान को जन सहभागिता से और अधिक व्यापक रूप में आगे बढ़ाया जा सके। हरि प्रसाद पाल / 17 अप्रैल, 2025