क्षेत्रीय
17-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में पशु क्रूरता का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए एक वीडियो से लोगो में आक्रोश फैल गया। इस वीडियो में एक युवक बकरे के पैर बांधकर उसे बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र के नूर महल इलाके में स्थित अल रशीद अस्पताल के पास का बताया गया था। वीडियो में नजर आ रहा है एक युवक बकरे के पैर बांधकर उसे लात-घूसों से बेरहमी से पीट रहा है। बेजुबान पशु के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल होने पर पशु प्रेमियो में आक्रोश फैल गया। इसके बाद पशु प्रेमी हैवान बने युवक की जानकारी जुटाने के बाद कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस का कहना है कि कबीरा भम्बानी की शिकायत पर आरोपी आजमी के खिलाफ पशु क्रुरता की धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं घटना स्थल इमामी गेट का बताया जा रहा है। पुलिस घटना में आगे की जॉच कर रही है। आरोपी की करतूत का वीडियो थोड़ी दूरी पर स्थित अन्य मकान में रहने वाले परिवार के किसी सदस्य ने बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जुनेद / 17 अप्रेल