क्षेत्रीय
17-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। चूनाभट्टी थाना इलाके में स्थित एक बस्ती में रहने वाली 16 साल की किशोरी से 17 साल के नाबालिग ने अशलील हरकते कर दी। आरोपी किशोरी का परिचित है, जिसका फायदा उठाकर वह किशोरी को सूनी गली में लेकर पहुंचा और वहां अश्लील हरकतें कर डाली। आरोप की करतूत से किशोरी गुमसुम हो गई थी। उसकी हालत देख जब मां ने उससे पूछताछ की तब उसने सारी बात बता दी। इसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची जहॉ पीड़िता की काउंसिलिंग के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार चूनाभट्टी क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की किशोरी सातवीं कक्षा तक पढ़ी है। 13 अप्रैल की रात करीब 10 बजे वह घर के बाहर खड़ी थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला 17 साल का नाबालिग आया और उसने किशोरी को आवाज देकर बुलाया। परिचित होने के कारण किशोरी उसके बुलाने पर उसके पास चली गई, आरोपी उसे पास की एक सूनी गली में ले गया और उसके साथ बेड टच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने प्राइवेट पार्ट से भी छेड़छाड़ की। डरी हुई किशोरी ने अपने बचाव में शोर मचाया जिससे घबराकर नाबालिग आरोपी वहां से भाग गया। घटना के बाद से किशोरी गुमसुम रहने लगी थी। उसकी हालत देख दे दिन बाद अनहोनकी की आशंका होने पर जब उसकी मां ने उससे पूछताछ की तब आरोपी की करतूत सामने आई। मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची जहॉ पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग कराई ,किशोरी के सारी घटना बताने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जुनेद / 17 अप्रेल