भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स थाना इलाके में स्थित ग्राम बर्रई में कुएं में डूबने से 14 साल के नाबालिग किशोर की मौत हो गई। बताया गया है की किशोर अपने दोस्तों के साथ यहां खेत में बने कुएं में नहाने पहुंचा था, इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। पुलिस के अनुसार बर्रई गांव कटारा हिल्स में रहने वाला संतोष अहिरवार पिता राजमल अहिरवार (14) सातवीं कक्षा का छात्र ता था। गर्मी के दिनो में संतोष आये दिन मोहल्ले के अन्य दोस्तो के साथ सेज यूनिवर्सिटी के सामने खेत में बने कुएं पर नहाने जाता था। कुएं के पास ही आम के पेड़ भी लगे है, बच्चे पेड़ से कच्ची केरी तोड़कर खाते और पास बने कुएं में नहाते रहते। बीती दोपहर संतोष गांव के चार दोस्तों के साथ कुएं पर नहाने गया था। नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। उसके साथ मौजूद दोस्त फौरन भागकर घर पहुंचे और परिवार वालो को इसकी जानकारी दी। परिजन सहित आसपास के लोग कुएं पर पहुंचे, लोगो ने उसकी पानी में तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और नगर निगम के गोताखोर की मदद से काफी प्रयासो के बाद संतोष का शव पानी से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये एम्स भेजा जहॉ से पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। बताया गया है की संतोष का शव बाहर निकालने पर नजर आया की उसके मुंह में केरी फंसी हुई थी। केरी खाने के बाद उसने कुएं में छलांग लगाई थी। आशंका है कि मुंह खुला होने के कारण पानी भर जाने से वह घबरा गया और संभल नहीं पाने के कारण गहरे पानी में चला गया होगा। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 17 अप्रेल