रायगढ़(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मां-बेटी की नृशंस हत्या से मंगलवार रात शहर की फिज़ा दहल उठी। घटना पुसौर थाना क्षेत्र के संवरा पारा की है, जहां 15 अप्रैल की सुबह उर्मिला संवरा (50) और उनकी बेटी पूर्णिमा संवरा (24) की लाशें एक निर्माणाधीन मकान में ईंटों के नीचे दबी मिलीं। इस सनसनीखेज़ दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक परिवार के घर के पास किराना चलाने वाला शुभम सेठ (20) निकला। शुभम ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि उसका पूर्णिमा से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उसने लकड़ी के खुरे और क्रिकेट बैट से दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने शवों को निर्माणाधीन मकान में छिपा दिया, खून के सबूत धोए और जनशताब्दी एक्सप्रेस पकड़कर रायपुर भाग गया। पुलिस ने आरोपी से खून से सने कपड़े, खुरा, बैट सहित हत्या के अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड पर भेजा गया है। IG डॉ. संजीव शुक्ला, SP दिव्यांग पटेल, ASP आकाश मरकाम और फॉरेंसिक टीम की त्वरित कार्रवाई से एक अंधे कत्ल की गुत्थी बेहद कम समय में सुलझा ली गई, जिससे इलाके में राहत की सांस ली गई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 अप्रैल 2025