लखनऊ(ईएमएस)। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती अब अलग मोड में नजर आ रही हैं। उन्होंने पिछले दिनों भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकार और नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाकर मायावती ने कार्यकर्ताओं को अहम संदेश दे दिया था। अब पार्टी के लिए जमीन पर काम करने वाले नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। राजाराम को नेशनल कॉर्डिनेटर के पद पर आसीन किया गया है। मायावती के इस फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि संगठन में ऐसे बदलावों से पार्टी से दूर जा रहे कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में कामयाबी मिल सकती है। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है। बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में मायावती ने कहा कि आकाश माफी मांगने आया था। इसलिए, पार्टी में वापस ले लिया है। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि आकाश आनंद को वे अभी कोई जिम्मेदारी नहीं देने जा रही हैं। करीब एक दशक बाद मायावती फुल एक्शन मोड में हैं। बहुजन समाज पार्टी के गिरते वोट बैंक को संभालने के लिए वे लगातार कदम उठा रही हैं। राजाराम बसपा के सीनियर नेताओं में से एक हैं। वह पार्टी के राज्यसभा सांसद के तौर पर चुने जा चुके हैं। 2014 से 2020 के बीच वे राज्यसभा सांसद के तौर पर कार्यरत थे। 56 वर्षीय राजाराम स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई कर चुके हैं। मायावती ने उन्हें दूसरा नेशनल कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। बसपा सुप्रीमो ने उन्हें उनकी जिम्मेदारी के बारे में भी बता दिया है। राजाराम देश के अन्य राज्यों में पार्टी की गतिविधियों को बढ़ाएंगे। इस संबंध में वे मायावती को सीधे रिपोर्ट देंगे। आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से मुक्त करने के बाद मायावती ने दो नेशनल कॉर्डिनेटर की नियुक्ति की थी। इसमें आनंद कुमार और रामजी गौतम शामिल थे। हालांकि, आनंद कुमार के पास पहले से अधिक जिम्मेदारी होने के कारण उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया गया। अब रामजी गौतम के साथ राजाराम भी इस पद पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसे मायावती के प्रभावी कदम के तौर पर पेश किया जा रहा है।मायावती ने यूपी-उत्तराखंड की सरकारों को नसीहत देते हुए कहा कि धर्म को कर्म नहीं, कर्म को धर्म मानकर काम करें। मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक से कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगले पांच माह यानी सितंबर तक बूथ स्तर पर कमिटियों का गठन कर लें। अगर आप बहुजन समाज पार्टी की सरकार 2027 में बनाना चाहते हैं तो जमीन पर हमें मजबूत होना होगा। वीरेंद्र/ईएमएस/17अप्रैल2025 -----------------------------------