लखनऊ,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की जयंती पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व चंद्रशेखर ने राजनीति में देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण के उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, शोषितों एवं वंचितों के प्रखर स्वर, लोकप्रिय राजनेता एवं राष्ट्रवादी चिंतक, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! राष्ट्र निर्माण, सामाजिक न्याय और जन कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए पाथेय है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, प्रखर वक्ता, लोकप्रिय जननेता तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर जी की जयंती पर शत-शत नमन। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की जयंती पर कोटिशः नमन। आप जीवन पर्यंत सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर रहे। पिछड़े और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने अपने पिता को याद करते हुए एक्स पर लिखा, दृढ़ संकल्प, अपार साहस और अटल ईमानदारी के प्रतीक, पूज्यनीय पिताश्री, पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय चंद्रशेखरजी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आपकी विचारधारा, कर्मठता और निस्वार्थ सेवाभाव आज भी हम सभी को प्रेरणा देते हैं। राष्ट्र निर्माण की राह में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।समाजवादी पार्टी ने भी चंद्रशेखर जी को याद किया। सपा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, समाजवादी नेता, प्रखर वक्ता एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व। चंद्रशेखर सिंह जी की जयंती पर शत-शत नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि। वीरेंद्र/ईएमएस/17अप्रैल2025