व्यापार
17-Apr-2025
...


नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने ने एक और रिकॉर्ड बना लिया। 10 ग्राम सोना 1,650 रुपए की बड़ी छलांग लगाकर 98,100 रुपए तक पहुंच गया, यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वैश्विक व्यापार तनाव, खासकर अमेरिका और चीन के बीच, निवेशकों को सुरक्षित विकल्प की ओर मोड़ रहा है और सोना फिर से सबसे पसंदीदा ठिकाना बन गया है। बाजार के जानकारों का कहना है कि मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए, अक्षय तृतीया या इसी महीने के अंत तक सोना 1,00,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू सकता है। वो इसे शादी और दीर्घकालिक निवेश के लिए एक शानदार अवसर मानते हैं। चांदी की कीमत में भी जोरदार उछाल आया। 1,900 रुपए की बढ़त के साथ चांदी 99,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। यह भी पिछले कुछ सालों का उच्चतम स्तर है। सतीश मोरे/17अप्रेल ---