ग्वालियर ( ईएमएस ) | सिन्धु सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा हृदय रोग पर व्याख्यान का आयोजन 18 अप्रैल को रात्रि 8 बजे चेम्बर भवन में किया जा रहा है जिसमें सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम पर व्याख्यान नई दिल्ली पंत अस्पताल के प्रसिद्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉ. यूसुफ जमाल देंगे। आयोजको ने हृदयरोग संबंधी व्याख्यान का लाभ उठाने की अपील की है। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. राजकुमार बंसल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर हृदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे से किडीज कार्नर स्कूल नया बाजार में आयोजित किया जाएगा। स्व. बंसल के पुत्र धीरज बंसल एवं पंकज बंसल ने बताया कि शिविर में पंत अस्पताल नई दिल्ली के वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट डॉ. यूसुफ जमाल हृदय रोगियों का परीक्षण कर परामर्श देंगे। सुबह दस बजे स्व. बंसल को श्रद्धांजलि देने के बाद परीक्षण शुरू होगा।