क्षेत्रीय
17-Apr-2025


ग्वालियर ( ईएमएस )| गुरु शिष्य परंपरा संस्थान की ओर से ग्वालियर घराने के मूर्धन्य संगीत साधक पं. केशवराव राजहंस (कंपू वाले) एवं संगीत मनीषीं पद्मभूषण पं. राजन मिश्र स्मृति संगीत एवं अलंकरण उत्सव 25 अप्रैल को शाम साढ़े छह बजे बाल भवन में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक अशोक आनंद ने बताया कि वरिष्ठ संगीत साधक पं. उमेश कंपू वाले द्वारा गुरुवार को उत्सव के अंतर्गत विश्व संगीत विदुषी पद्मश्री मालिनी अवस्थी को अलंकृत किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ कलागुरु सम्मान पंडित विजय शंकर मिश्र दिल्ली को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मालिनी अवस्थी शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी। हारमोनियम पर राग संगत पं. धर्मनाथ मिश्रा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पं. रामकुमार मिश्रा उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में यशवंत इंदापुरकर, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं निगम आयुक्त संघ प्रिय उपस्थित रहेंगे।