क्षेत्रीय
17-Apr-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) जेसीआई ग्वालियर का 34वां ग्वालियर रत्न अलंकरण एवं अद्वितीय युवा प्रतिभा सम्मान समारोह 18 अप्रैल को होटल रीजेंसी में होगा। इस अवसर पर दस कैटेगरी में युवाओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें व्यापार आर्थिक और उद्यम, शिक्षा एवं शैक्षणिक नेतृत्व व्यक्तिगत विकास व उपलब्धि, मानवता व समाजसेवा, नेतृत्व व तकनीकि विकास, चिकित्सा शिक्षा, राजनीतिक, वैधानिक व शासकीय सेवा, वैज्ञानिक एवं तकनीक विकास, संस्कृति एवं सांस्कृतिक क्षेत्र, विश्व शांति एवं मानव अधिकार शामिल किए गए हैं।