16-Apr-2025


० मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में होगा शपथ ग्रहण समारोह रायपुर, (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड में नवनियुक्त अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा कल 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। यह कार्यक्रम अपरान्ह 3 बजे से राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम करेंगे। रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू एवं महापौर श्रीमती मीनल चौबे विशेष रूप से शामिल होंगी। सत्यप्रकाश/किसुन/16 अप्रैल 2025