मुंबई(ईएमएस)। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने 21.78 करोड़ रुपए की कोकीन की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में गिनी की एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला केन्या की राजधानी नैरोबी से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी थी। डीआरआई एक अधिकारी ने बताया कि हमें खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हमारी मुंबई क्षेत्रीय इकाई की एक टीम ने विदेशी महिला यात्री को एयरपोर्ट पर रोका। तलाशी के दौरान अधिकारियों को उसके चेक-इन लगेज में सफेद रंग के पाउडर के तीन पैकेट मिले। इसके बाद उन पैकेट्स का एनडीपीएस टेस्ट किट से जांच की गई। उन्होंने आगे बताया कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस टेस्ट में पता चला कि पैकेट में कोकीन रखी गई है। विनोद उपाध्याय / 16 अप्रैल, 2025