राज्य
16-Apr-2025
...


: रायपुर पुलिस ने 14 अंतर्राज्यीय ऑनलाइन सटोरियों को धर दबोचा, 30 लाख का मशरूका जब्त रायपुर(ईएमएस)। ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महादेव एप के जरिए कोलकाता और गुवाहाटी से संचालित हो रहे ऑनलाइन सट्टे के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 08 अंतर्राज्यीय आरोपियों सहित कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में करीब 30 लाख रुपये का सट्टा सामग्री (मशरूका) जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 67 मोबाइल फोन, 08 लैपटॉप, 94 एटीएम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 15 सिम कार्ड, 04 राउटर, 03 चेकबुक, और सट्टे का पूरा हिसाब-किताब दर्ज 03 कॉपियां बरामद की गईं। सट्टा नेटवर्क महादेव एप के पैनल्स L 95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 के ज़रिए संचालित हो रहा था, जिसमें झारखंड, म.प्र., पंजाब, यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ के सटोरिए सक्रिय थे। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, साइबर रेंज यूनिट और देवेंद्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। आईपीएल 2025 सीजन में अब तक पुलिस ने 17 मामलों में 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 72.27 लाख रुपये से अधिक का मशरूका जब्त किया है। आरोपी एक दर्जन से अधिक एप्स और फर्जी बैंक खातों का उपयोग कर सट्टे का संचालन कर रहे थे। करीब 1500 बैंक खातों को फ्रीज करने के लिए बैंक को पत्राचार भी किया गया है। कोलकाता से पकड़े गये आरोपी- पंकज वासवानी पिता संतोष कुमार वासवानी उम्र 24 साल निवासी गोधू चौक सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। रवि सजनानी पिता हीरानंद सजनानी उम्र 36 साल निवासी जे-11 ग्रीन ऑर्चिड दलदल सिवनी मोवा थाना पंडरी रायपुर। रोशन कुमार ठाकुर पिता परमेश्वर कुमार ठाकुर उम्र 20 साल निवासी ग्राम मिलकीटोला थाना अलीनगर जिला दरभंगा (बिहार)। प्रतीक सोनी पिता धर्मदास सोनी उम्र 20 साल निवासी सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा मंदिर चौक थाना सिविल लाईन बिलासपुर। संदीप अमरानी पिता स्व. देवानंद अमरानी उम्र 30 साल निवासी शिव टॉकिज के पीछे कटनी कैम्प उमरिया थाना कोतवाली जिला कटनी (म.प्र.)। अंकुल मिश्रा पिता कौशलेश मिश्रा उम्र 21 सालनिवासी बॉस मेडिकल के पास मनोहरपुर थाना मनोहरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूमि (झारखण्ड)। दीपांशु गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता उम्र 23 साल निवासी देवी मंदिर गली मनोहरपुर थाना मनोहरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूमि (झारखण्ड)। ताज्जु मसीह पिता हदयत मसीह उम्र 42 साल निवासी ग्राम कतिब थाना भटारा जिला गुरदासपुर (पंजाब)। हाल पता - शारदापारा कैम्प 7 02 भिलाई पावर हाउस थाना सुपेला जिला दुर्ग। गुवाहाटी असम से पकड़े गये आरोपी - कुशल साहू पिता पकालू साहू उर्फ रामदेव साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 12 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।,जीत सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 25 साल निवासी कैम्प -01 स्टील नगर भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग।,सूजल रूपरेला पिता स्व. पुरूषोत्तम रूपरेला उम्र 19 साल निवासी गली नंबर 03 कटोरा तालाब सिविल लाईन रायपुर। हाल पता - ओम अस्पताल के पास चंगोराभाठाथाना डी.डी.नगर रायपुर।अनुराग डहरिया पिता उमेश डहरिया उम्र 25 साल निवासी श्रीवास्तव कालोनी थाना कोडिपुरा छिंदवाड़ा (म.प्र.)।,हरदीप सिंह पिता सुखपाल सिंह उम्र 19 साल निवासी स्टेशन के सामने मनोहरपुर थाना मनोहरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूमि (झारखण्ड)।,भानू सिंह राजपूत पिता संजीव सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम बाईपुर थाना सिकंदरा आगरा (उ.प्र.)। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 अप्रैल 2025