अफगानिस्तान और पाकिस्तान में एक साथ चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान इस्लामाबाद,(ईएमएस)। कराची पोलियो वैक्सीन देने से इनकार करने वाले पाकिस्तानी शहरों की सूची में टॉप पर है, जहां पोलियो वायरस विरोधी अभियानों के दौरान परिवारों ने अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने से इनकार कर दिया है। यह चिंताजनक आंकड़े देश के संघीय स्वास्थ्य मंत्री मुस्तफा कमाल ने बताए। उन्होंने कहा कि 85 फीसदी परिवारों ने अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने से मना कर दिया है। कमाल ने खुलासा किया कि पाकिस्तान में कम से कम 44,000 परिवारों ने अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने से इनकर किया है। उन्होंने कहा कि अकेले कराची में 34,000 बच्चे हैं यह 85 से 90 फीसदी का आंकड़ा है। कमाल ने कहा कि पाकिस्तान में पोलियो की खुराक से इनकार के मामले एक बड़ी चुनौती है। पाकिस्तान के समान ही अफगानिस्तान में भी पोलियो-रोधी टीकाकरण अभियान चल रहा है और ये कहीं अधिक बड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों में एक साथ पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। तालिबान बच्चों को टीका लगाने के लिए घर-घर जाकर टीमें भेज रहा है। अफगानिस्तान में बच्चों को टीका लगा रहा है और वे कुछ सालों में वायरस को जड़ से मिटा देंगे। पाकिस्तान और अफगानिस्तान दुनिया के एकमात्र ऐसे देश हैं। जहां पोलियो वायरस अभी भी मौजूद है। वायरस की मौजूदगी का एक कारण यह है कि लोग अपने बच्चों को टीका लगवाने से मना कर देते हैं। पोलियो स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी टारगेटेड हत्याओं और आतंकवादी समूहों द्वारा हमलों के शिकार हुए हैं। सिराज/ईएमएस 16अप्रैल25