16-Apr-2025
...


फिजिकल गोल्ड रखना सुरक्षित तरीका, अब लोग डिजिटल गोल्ड की तरह कर रहे मूव नई दिल्ली, (ईएमएस)। बुधवार को सोने के भाव ने घरेलू वायदा बाजार में पहली बार 95,000 का आंकड़ा पार किया। यह अब तक का इसका सबसे ऊंचा भाव है। सोना 95,090 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए टॉप पर पहुंच गया और बाद में कुछ गिरावट के बाद 95,000 पर कारोबार हुआ। बुधवार दोपहर तक सोने की कीमत में 1.66 फीसदी की बढ़ोरती देखने को मिली। चांदी ने भी वायदा बाजार में अच्छी बढ़त दर्ज की, इसकी कीमतें 1.56 फीसदी बढ़कर एमसीएक्स पर 96,253 रुपए प्रति किलो हो गईं। इसने दिन के भीतर 96,344 रुपए प्रति किलो का उच्चतम स्तर भी छुआ। कीमतों में यह उछाल कमजोर डॉलर और ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच जारी अनिश्चितता के चलते आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें गिरते डॉलर, व्यापार को लेकर बने तनाव और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताओं से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। स्पॉट गोल्ड 1.7 फीसदी बढ़कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,282.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जो पहले 3,290.1 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर था। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.8 फीसदी बढ़कर 3,299.60 डॉलर पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.5 फीसदी गिर गया, जिससे अन्य करेंसी होल्डर्स के लिए सोना ज्यादा आकर्षक हो गया। पारंपरिक रूप से सोने को भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के समय सुरक्षित निवेश माना जाता है और इस साल इसने कई रिकॉर्ड को छुआ, जिससे इसकी कीमत में 25 फीसदी से ज्यादा बढ़ी। प्रमुख बैंकों को आगामी तिमाहियों में सोने की संभावनाओं पर भरोसा है। गोल्डमैन सैक्स ग्रुप का अनुमान है कि 2026 के मध्य तक कीमतें 4,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। सिंगापुर स्थित डीलर गोल्डसिल्वर सेंट्रल के प्रबंध निदेशक ने कहा कि जब तक अनिश्चितता रहेगी, सोना मजबूत रहेगा। सोने में निवेश भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है, जो वित्तीय सुरक्षा के लिए भी अहम है। निवेशक के पास सोने में निवेश के कई तरीके हैं। फिजिकल गोल्ड रखना अब तक काफी आम तरीका है, लेकिन अब यह काफी तेजी से बदल रहा है और लोग डिजिटल गोल्ड और ईटीएफ की तरफ मूव कर रहे हैं। फिजिकल गोल्ड में निवेश के तहत गहने, सिक्के और बिस्किट शामिल हैं। गहनों में मेकिंग चार्ज और सुरक्षा की चिंता होती है, जबकि गोल्ड बिस्किट और सिक्के शुद्धता के लिहाज से बेहतर होते हैं, इन्हें संभाल कर रखना जरूरी होता है। डिजिटल गोल्ड 100 रुपए जैसी छोटी राशि से पेटीएम, फोनपे या गूगलपे जैसे ऐप्स से खरीदा जा सकता है और इसे सुरक्षित वॉल्ट में रखा जाता है। अनुभवी निवेशकों के लिए गोल्ड फ्यूचर्स एक ट्रेडिंग करने का विकल्प भी है, लेकिन उसमें रिस्क ज्यादा होता है और यह तेजी से लाभ या नुकसान देता है। सिराज/ईएमएस 16अप्रैल25