राज्य
16-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) सर्टिफिकेट से जुड़े घोटाले को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अच्छी तरह जानती है कि 2015 से 2024 तक आप के नेताओं और विधायकों के दबाव में न केवल फर्जी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाए गए, बल्कि जातीय प्रमाण पत्रों का भी दुरुपयोग हुआ। इनका इस्तेमाल स्कूलों में भर्ती, अस्पतालों में सुविधाओं और अन्य सरकारी लाभों के लिए किया गया वीरेंद्र सचदेवा ने स्पष्ट किया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने पर कोई रोक नहीं लगाई है। बल्कि, उन्होंने इनके दुरुपयोग को रोकने के लिए नई और पारदर्शी गाइडलाइंस बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट घोटाले और इसके गलत इस्तेमाल की शिकायतों को गंभीरता से लिया है, लेकिन आप इस मुद्दे पर भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह कर रही है। वीरेंद्र सचदेवा ने आप नेता सौरभ भारद्वाज पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को लेकर विवाद इसलिए खड़ा कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि इस घोटाले की जांच हुई तो न केवल उनका नाम, बल्कि अरविंद केजरीवाल और आप के कई विधायकों के नाम भी सामने आ सकते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा चुनाव हारने के बाद सौरभ भारद्वाज ने खुद को ‘बेरोजगार नेता’ घोषित किया था। अब वह रोज एक बयान देकर अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बचाने की कोशिश कर रहे हैं। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/16/अप्रैल/2025