क्षेत्रीय
16-Apr-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में 15 अप्रैल, 2025 को रामनगर पुलिस को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक मैजिक राजातालाब की तरफ से बिहार की तरफ जा रहा है जिसमें गोवंशीय पशु लदे हुए हुए है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ढुढिराज पुलिया के पास मैजिक को रोका गया।अपने को फंसता देख ट्रक चालक व उसमें बैठा एक व्यक्ति मैजिक से कूदकर भागे। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से पकड़कर पुलिस हिरासत में लिया गया तथा मैजिक से 02 राशि गाय बरामद होने पर अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लेते हुए 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । डॉ नरसिंह राम/ 16 अप्रैल /2025