सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म नई दिल्ली,(ईएमएस)। देश में इन दिनों नए वक्फ कानून को लेकर राजनीति जारी है। संसद से पारित नए कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन की आग में जहां एक ओर पश्चिम बंगाल के कई इलाके हिंसा की आग में जल रहे हैं। वहीं कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई शुरु हो गई। इस बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी के तमाम नेताओं की हालिया गतिविधि ने सभी का ध्यान खींचा है। अटकलें है कि क्या देश में कुछ बड़ा होने वाला है। दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आवास पर बीती रात एक हाई-प्रोफाइल बैठक ने इन बातों को हवा दी। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए। बीजेपी के शीर्ष नेताओं की यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। शाह और सिंह जैसे नेताओं की मौजूदगी इसका संकेत देती है कि चर्चा में राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा से जुड़े मुद्दे भी शामिल हो सकते हैं। वहीं, पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव का होना आर्थिक और बुनियादी ढांचे से जुड़े मसलों की ओर इशारा करता है। कुछ जानकारों का कहना है कि बैठक मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल की संभावना को भी बल दे रही है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह मुलाकात भी करीब एक घंटे तक चली। हालांकि, मुलाकात का आधिकारिक एजेंडा सामने नहीं आया है। कुछ का मानना है कि यह एक औपचारिक मुलाकात हो सकती है, लेकिन नड्डा के आवास पर चल रही बैठक के साथ इस मुलाकात को जोड़कर देखा जा रहा है। क्या मुलाकात किसी बड़े संवैधानिक या प्रशासनिक फैसले से जुड़ी है? क्या मोदी सरकार कोई बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है? ये सवाल सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुछ लोगों पूरे घटनाक्रम को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ा, कुछ ने हाल के सियासी घटनाक्रमों, जैसे विपक्षी नेताओं पर ईडी की कार्रवाई, से जोड़कर देखा। हालांकि, इन अटकलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आशीष दुबे / 16 अप्रैल 2025