कई अपराधियों पर हैं 50-50 हजार का इनाम, पुलिस टीमें हाई अलर्ट पर गाजीपुर,(ईएमएस)। यूपी में गाजीपुर पुलिस ने जिले के 29 कुख्यात इनामी अपराधियों की सूची जारी की है, जिसमें माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का नाम भी है। कई सालों से फरार चल रहीं अफशा को गाजीपुर और मऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है और दोनों ही जिलों में उसके ऊपर 50,000-50,000 का इनाम रखा गया है। जानकारी के मुताबिक गाजीपुर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाया है। इस दौरान इनामी बदमाशों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। टीमों को दिन-रात अलर्ट पर रखा है और पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर रखा है और आम लोगों से सहयोग की अपील की है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और इनाम की राशि भी उन्हें दी जाएगी। बता दें कि अफशा अंसारी ना सिर्फ मुख्तार अंसारी की पत्नी हैं, बल्कि उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है। दिलचस्प बात यह है कि 28 मार्च, 2024 को मुख्तार अंसारी की मौत के समय भी अफशा सामने नहीं आईं, जिससे उनकी लोकेशन और मंशा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब पुलिस ने उन्हें सबसे वांछित अपराधी के तौर पर चिन्हित किया है। इस सूची में अफशा के अलावा जिन अपराधियों पर 50,000 का इनाम घोषित है, उनमें अंकित राय, प्रहलाद गोंड, और करमेश गोंड हैं। वहीं 25,000 के इनामी बदमाशों में सोनू मुसहर, बबलू पटवा, छोटे लाल, विभाष पाण्डेय, बिट्टू किन्नर, विशाल पासी, इमरान, शहजाद और अन्य शामिल हैं। सिराज/ईएमएस 16अप्रैल25 ------------------------------