ट्रेंडिंग
16-Apr-2025
...


दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। वहीं आज देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर कांग्रेस धरना-प्रदर्शन कर रही है। ईडी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारीमात्रा में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर बुधवार को कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मंगलवार को कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने दी थी। ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होना है। इससे पहले कांग्रेस एक बड़ा प्रदर्शन करके देशवासियों को बताना चाहती है कि बदले की राजनीति के तहत यह सब किया जा रहा है। बदले की राजनीति : कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है, कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना, सही मायने में कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए राज्य प्रायोजित अपराध है। उन्होंने आगे कहा है, कि इस तरह से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकाने के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस और उसका नेतृत्व खामोश नहीं रहेगा। सत्यमेव जयते। वहीं कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का कहना था कि जिसके एजेंसी के जरिए लडाई को अदालत में लाया गया, उसका एक ही मकसद है और वह यह कि विपक्ष को परेशान करना है। जबकि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा है कि इस मामले में तथ्याधारित कुछ भी नहीं है, बहुत ही कमजोर मामला है, लेकिन जानबूझकर परेशान करने को इसे माध्यम बनाया जा रहा है। यहां काग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है और कार्यकर्ताओं को रोका गया है। पुलिस हर स्थिति पर बारीक नजर रखे हुए है। हिदायत/ईएमएस 16अप्रैल25