हाईटेंशन टावरों को शिफ्ट करने का चल रहा काम कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के इमलीछापर चौक में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का काम बंद पड़ा हुआ है। फिलहाल शुरुवाती एक क्यूबनुमा पिलहर ही बन पाया है, जिसमें एक ओर जमीन तक राख भरने का काम कुछ दिन चला, वह भी अभी बंद है। आगे रेल फाटक तक जमीन खाली नहीं होने की वजह से काम शुरू ही नही हो पाया है। रेल फाटक के बाद दो पिल्हर बन गए हैं। कुछ दूर एप्रोच सडक़ भी बन गई है।यहां एसईसीएल की हाईटेंशन टावरों को शिफ्ट करने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज की जद में 10 से 12 घर आ रहे है, जिसके मुआवजे की मांग को लेकर यह काम बंद पड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां प्रशासन को हस्तक्षेप कर उपयुक्त निराकरण करना चाहिए, ताकि बंद अधूरे पड़े ओवरब्रिज का काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। साधन संसाधन से परिपूर्ण कुसमुंडा क्षेत्र में प्रशासन की उदासीनता की वजह से आवगमन में परेशानी का दंश झेलने लोग मजबूर हैं। जब बीते कई वर्षों से ओवरब्रिज का कार्य शुरू हो चुका है, तो उसे पूरा करने में इतना समय नहीं लगाना चाहिए। 16 अप्रैल / मित्तल