व्यापार
16-Apr-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला हालांकि कुछ समय बाद ही बाजार नीचे आने लगा। इसका कारण एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेत रहे। सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर 76,996.78 पर खुला पर कुछ समय बाद ही ये नीचे आ गया। सुबह सेंसेक्स 86.48 अंक करीब 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ ही 76,648.41 पर था। इसी तरह 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ ही 23,344.10 अंक पर खुला लेकिन कुछ ही समय बाद ही इसमें गिरावट होने लगी। सुबह निफ्टी 26.20 अंक तकरीबन 0.11 फीसदी नीचे आकर 23,302.35 पर था। वहीं इससे पहले गत दिवस बाजार तेजी बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 1577.63 अंक करीब 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ 76,734.89 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 500 अंक तकरीबन 2.19 फीसदी उछलकर 23,328.55 पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट पर डॉव जोन्स 0.38 फीसदी फिसलकर 40,368.96 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 5,396.63 पर बंद हुआ।नैस्डैक कंपोजिट 0.05 फीसदी नीचे आकर 16,823.17 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स फ्यूचर्स में 0.5 फीसदी की गिरावट, एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 0.9 फीसदी की गिरावट और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स में 1.5 फीसदी की गिरावट रही। वहीं एशियाई बाजारों में आज गिरावट दर्ज की गयी। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.33 फीसदी जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.29 फीसदी गिरा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 आज 0.17 फीसदी ऊपर था। हांगकांग का हैंग सेंग 1.01 फीसदी नीचे और चीन का सीएसआई 300 0.87 फीसदी नीचे था। वहीं गत कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में लगभग 4 फीसदी की बढ़त रही। गिरजा/ईएमएस16 अप्रैल 2025