राज्य
16-Apr-2025
...


बीजीपी में एससीएसटी ‎विधायकों की जगह मंच पर नहीं ? एससीएसटी विधायकों के अपमान के लिये माफी मांगे भाजपा भोपाल (ईएमएस)। रतलाम में आयोजित भारतीय वनवासी मजदूर संघ के एक कार्यक्रम में आदिवासी एवं एस सी वर्ग के विधायक को मंच पर जगह न देकर भाजपा ने वंचितों को अपमानित करने का अपना चरित्र उजागर कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आदिवासी विधायक मथुरालाल डामोर द्वारा कार्यक्रम में ही शिकायत दर्ज कराने के बावजूद मंच पर उन्हें जगह नहीं दी गई बल्कि अपमानित करने के लिये ग्रीन रूम में बैठा दिया गया।जहां पहले से ही मंच पर जगह न देकर एससी विधायक चिंतामणि मालवीय को भी बैठाया गया.था। गुप्ता ने कहा असहाय,अभावग्रस्त आदिवासी पूर्व में भी उनके मुंह पर पेशाब करने जैसे पापकर्म से अपमानित हो चुके हैं।उनकी बेटियां मानव तस्करी और दचराचार का शिकार हुईं हैं।किंतु मुख्यमंत्री की उपस्थिति में चुने हुए जनप्रतिनिधि का यह अपमान समूचे आदिवासी एवं अनुसूचित जाति का अपमान है।कांग्रेस इस कृत्य की घोर निंदा करती है।भाजपा को इस कृत्य के लिये सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए या शिवराज सिंह चौहान की तरह उनके पांव पखारना चाहिए। .../ 16 अप्रैल /2025