मुंबई (ईएमएस)। महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना एक बार फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निशाना साधते नजर आए हैं। इस बार उन्होंने अपने अनुभव को एक पॉडकास्ट ‘में साझा किया, जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा से जुड़ी एक पुरानी घटना का जिक्र किया जो उन्हें आज भी खटकती है। मुकेश खन्ना ने बताया कि एक अवॉर्ड शो के दौरान उनकी कपिल शर्मा से मुलाकात हुई थी। उस वक्त कपिल इंडस्ट्री में नए थे और ‘कॉमेडी सर्कस’ कर रहे थे। खन्ना ने कहा, “वो मेरे बगल में आकर बैठा, 20 मिनट तक कुछ नहीं बोला और फिर अवॉर्ड लेकर चला गया। न कोई नमस्ते, न कोई बातचीत।” उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें सम्मान की उम्मीद नहीं थी, लेकिन शिष्टाचार की कमी उन्हें अखर गई। उन्होंने कहा, “मैंने कभी सम्मान की मांग नहीं की, लेकिन मुझे गर्व है कि पूरा देश मेरे पैर छूता है, बिना मांगे। आज इंडस्ट्री में तमीज खत्म होती जा रही है।” अपनी अन्य मुलाकातों का जिक्र करते हुए मुकेश खन्ना ने बताया कि जब वह अमिताभ बच्चन से फ्लाइट में कई बार मिले, तो दोनों के बीच एक सीनियर कलाकार जैसा सम्मान और संवाद हमेशा रहा। उन्होंने ऋतिक रोशन की भी तारीफ की और कहा, “एक बार एयरपोर्ट पर जब हम दोनों मिले, तो ऋतिक ने कहा था– आज दो सुपरहीरो एक ही जगह खड़े हैं। यह बात सम्मान दर्शाती है, और यही इंडस्ट्री की खूबसूरती होनी चाहिए।” मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा को घेरते हुए कहा कि उन्हें यह बुनियादी शिष्टाचार नहीं दिखाई दिया, जो कि इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते जरूरी होता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो मुकेश खन्ना इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू होस्ट करते नजर आते हैं। हाल ही में वह तेलुगु फिल्म ‘पुरुषोथामुडु’ में भी दिखाई दिए थे, जिसमें प्रकाश राज, मुरली शर्मा और राज तरुण जैसे कलाकार उनके साथ थे। बता दें कि मुकेश खन्ना दूरदर्शन के पॉपुलर शो ‘शक्तिमान’ में अपने सुपरहीरो किरदार के लिए आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं। सुदामा/ईएमएस 16 अप्रैल 2025