मुंबई (ईएमएस)। मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे विवान शाह ने अपने नाम का कोई फायदा नहीं उठाया, और अपना अलग रास्ता अपनाने का फैसला किया। विवान शाह चकाचौंध भरी दुनिया से दूर जो रहते हैं। प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े नामों के साथ डेब्यू करने और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ काम करने के बावजूद, विवान ने धीरे-धीरे खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया है। भारतीय सिनेमा और रंगमंच के दिग्गजों के परिवार से विवान बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक से आते हैं। फिर भी लोग शायद ही उनके बारे में जानते होंगे। बता दें कि उनके पिता नसीरुद्दीन शाह और मां रत्ना पाठक शाह, दोनों ही फिल्म और थिएटर इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वहीं दूसरी ओर उनके भाई इमाद शाह एक संगीतकार और अभिनेता हैं, और बहन हीबा शाह भी एक अभिनेत्री हैं। बता दें कि बॉलीवुड की दुनिया में, जहां स्टारडम अक्सर परिवार में चलता है, लेकिन विवान के बारे में यह कहना उचित नहीं होगा। सुदामा/ईएमएस 16 अप्रैल 2025