राज्य
15-Apr-2025


जयपुर (ईएमएस)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिला प्रशासन एवं बिजली व जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गर्मी के मौसम में आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। शहर में नियमित अंतराल पर जलापूर्ति पर्याप्त प्रेशर के साथ की जाए। साथ ही बिजली विभाग भी अलर्ट पर रहे और बेवजह कटौती ना करें। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम एवं टाटा पावर के अधिकारियों को पाबंद किया कि वे विद्युत व्यवस्था पर निरन्तर नजर बनाए रखें और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। किसी भी तरह की परेशानी अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में पर्याप्त जलापूर्ति एवं पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के लिए अजमेर जिला कलक्टर लोक बन्धु, जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग को निर्देशित किया है। श्री देवनानी ने कहा कि गर्मी का सीजन है। लोगों की पेयजल संबंधी आवश्यकताओं में वृद्धि हुई है। ऐसे में जलदाय विभाग पूरी तरह अलर्ट पर रहे और जलापूर्ति पर निगरानी बनाए रखे। शहर के विभिन्न हिस्सों में नियमित अंतराल और नियमित समय पर ही जलापूर्ति होनी चाहिए। कहीं भी किसी तरह की समस्या ना आए। कहीं परेशानी आ रही है तो अधिकारी स्वयं मौके पर जाएं और समाधान करे। जलदाय विभाग का नियंत्रण कक्ष नियमित काम करता रहे और उस पर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान की पुख्ता व्यवस्था हो। अशोक शर्मा/ 4 बजे/15 अप्रेल 2025