क्षेत्रीय
15-Apr-2025
...


रायगढ़(ईएमएस)। नगर निगम ने बकाया किराया वसूलने के लिए सख्त रुख अपनाते हुए छुट्टी के दिन भी कार्रवाई को अंजाम दिया। निगम के राजस्व अमले ने शहर के दो प्रमुख कॉम्पलेक्स में पहुंचकर 11 दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड कॉम्पलेक्स में की गई, जहां कई दुकानदारों ने लंबे समय से किराया नहीं चुकाया था। निगम की कार्रवाई के दौरान रोहित कुमार की दुकान क्रमांक 5 पर 9.24 लाख रुपये, शंकर लाल की दुकान पर 1.26 लाख रुपये, अशोक शर्मा पर 72,242 रुपये, शिवकुमार शर्मा पर 62,794 रुपये, विनोद कुमार पर 57,338 रुपये, रघुनाथ साहू पर 33,161 रुपये, शुभकरण जैन पर 28,657 रुपये और अन्य दुकानों पर भी हजारों रुपये का बकाया पाया गया। कुल मिलाकर 9 दुकानों को सील किया गया, जिन पर लाखों रुपये का बकाया था। नगर निगम ने साफ कर दिया है कि बकाया किराया वसूलने की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, और किसी को भी बकाया चुकाने में लापरवाही नहीं करने दी जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 अप्रैल 2025