क्षेत्रीय
15-Apr-2025


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में देर रात क्लबों और बार में नशे की पार्टी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शहर के वीआईपी रोड स्थित हाइपर क्लब, आईपी क्लब, एल्सवेयर, कोपायको और ऑन द रॉक्स समेत आधा दर्जन से अधिक होटल, क्लब, कैफे और बार पर पुलिस ने देर रात दबिश दी। इस छापेमारी में एडिशनल एसपी और डीएसपी स्तर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। पुलिस टीम ने मौके पर दस्तावेजों की जांच की और संचालन से संबंधित कई अनियमितताएं पाई। इसके बाद संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नाइट लाइफ संचालकों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन का कहना है कि नियम विरुद्ध गतिविधियों और नशे के अवैध कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में ऐसे प्रतिष्ठानों पर निगरानी और भी कड़ी की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 अप्रैल 2025