रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने प्रदेशभर में 400 वक्फ संपत्तियों पर कब्जे का खुलासा किया है, जिसमें रायपुर जिले की 78 संपत्तियां शामिल हैं। इनमें से कई व्यापारी फर्जी रजिस्ट्री कर अब वक्फ संपत्तियों के मालिक बन बैठे हैं। खासकर रायपुर के पॉश इलाके मालवीय रोड और हलवाई लाइन की 40 दुकानों में किराएदारों ने यह कृत्य किया है, और इन दुकानदारों को अब नोटिस जारी कर दिया गया है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि प्रारंभिक दस्तावेजों के मुताबिक, प्रदेशभर में 400 वक्फ संपत्तियों पर कब्जा किया गया है, जिसमें बिलासपुर जिले की 123 संपत्तियां और रायपुर जिले की 78 संपत्तियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के पास करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्तियां हैं, जिन पर अवैध कब्जे किए गए हैं। वक्फ संपत्तियों को बेचना अवैध है, लेकिन पूर्व मुतवल्लियों ने फर्जी रजिस्ट्री कर वक्फ संपत्तियों को बेच दिया है। इस पर वक्फ बोर्ड ने जिलों के कलेक्टरों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। डॉ. राज ने कहा कि अब वक्फ बोर्ड ने इन संपत्तियों को कब्जामुक्त कराने के लिए पत्र भेजा है, और जिन मुतवल्लियों ने संपत्ति को फर्जी तरीके से बेचा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राजधानी रायपुर के प्रमुख इलाकों की कई करोड़ों की संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया है। खासकर मालवीय रोड और हलवाई लाइन की 40 दुकानों पर कब्जा बताया गया है, जिनमें पहले किराएदार थे, लेकिन बाद में उन्होंने इन संपत्तियों को अपने नाम रजिस्ट्री करवा लिया। बोर्ड ने इस मामले में कलेक्टर और एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है और दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के बाद व्यापारी पुराने दस्तावेजों के जरिए जवाब दे रहे हैं, और संभावना जताई जा रही है कि यह मामला वक्फ ट्रिब्यूनल में जाएगा, क्योंकि कुछ व्यापारी पहले से न्यायालय की शरण में हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 अप्रैल 2025