नई दिल्ली (ईएमएस)। महंगे स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली कंपनी वन प्लस अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस 13टी को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में फोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आया है। यह वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर किया गया था, जिसे टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है। लीक वीडियो में फोन की रियर और साइड डिजाइन की हल्की झलक मिलती है, हालांकि पूरा डिजाइन साफ तौर पर नहीं दिखता। इस फोन को लेकर बीते कुछ समय से लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं, जिनमें इसके संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। वनप्लस 13टी में 6.3 इंच का फ्लैट ओलेड डिस्प्ले हो सकता है, जो 1.5के रेजॉलूशन और 120 एचझेड रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक होने की संभावना है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 एलीट चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज हो सकती है। वनप्लस 13टी में वायफाय 7, ब्ल्यूटूथ 5.4, एनएफसी, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, एक्स-अक्सिस लीनियर मोटर और एक नया एक्शन बटन मिलेगा। यह फोन मेटल फ्रेम के साथ आईपी68/69 रेटिंग और एंड्राएड 15 ओएस पर काम करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरे मिल सकते हैं, जिनमें 50 एमपी का मेन लेंस और 50एमपी का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन में 6100 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सुदामा/ईएमएस 15 अप्रैल 2025