कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में युवा ब्राह्मण समाज के द्वारा 29 अप्रैल को भगवान परशुरामजी की भव्य जयंती मनाई जाएगी। जिसके अंतर्गत एक भव्य रैली कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से घंटाघर तक रैली निकाली जाएगी । उक्त रैली में कर्मा दल, ढोल-ताशा के साथ भगवान परशुरामजी की झांकी राम दरबार सहित और भी झांकी निकाली जाएगी। हर 300 या 400 मीटर में नास्ते की व्यवस्था रखी जायेगी, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं, पुरुष और बच्चे जो इसमें शामिल रहेंरे उन्हें किसी प्रकार की कोई भी तकलीफ न हो।रैली में जो चल नहीं सकते उनके लिए ऑटो, कार या जीप की व्यवस्था भी रहेगी। कोरबा जिले के प्रत्येक ब्राह्मण समाज को आमंत्रित किया जाएगा। उक्त रैली घंटाघर में समाप्त होगी वहा डी जे की व्यवस्था की जाएगी। ताकि युवा डी जे में भजन की धुन में डांस कर सके। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। भगवान परशुरामजी की जयंती अवसर पर कोरबा, दर्री, बालको, एनटीपीसी, कुसमुंडा, दीपका, बांकीमोंगरा, रजगामार, कटघोरा, छुरी, पाली एवं कोरबा जिले के समस्त ब्राह्मणों से निवेदन किया गया हैं कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। 15 अप्रैल / मित्तल