राष्ट्रीय
14-Apr-2025


कोलकाता (ईएमएस) वक्‍फ संशोधन के विरोध में पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मुर्शिदाबाद के बाद इस बार हिंसा की घटना दक्षिण 24 परगना जिले में देखने को मिली. जहां पर एक संगठन के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. संगठन के समर्थकों ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. हिंसा की घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. घटनास्‍थल से सामने आए वीडियो में हिंसा का यह मंजर देखा जा सकता है. वीडियो में कुछ लोगों को पुलिस की मोटरसाइकिलों को आग लगाते और एक पुलिस बस को पलटते देखा जा सकता है. साथ ही बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मी भी नजर आते हैं. हिंसा उस वक्‍त भड़की जब इंडियन सेक्‍युलर फ्रंट के समर्थकों की भांगर इलाके में पुलिस के साथ झड़प हो गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. झड़प के दौरान कई लोग घायल हो गए. सुबोध/१४-०४-२०२५