राज्य
14-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की प्रथम 2024 रैंकिंग में 9वां स्थान हासिल करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि दिल्ली हवाई अड्डे की निरंतर यात्री वृद्धि, मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास और विश्व कनेक्टिविटी के विस्तार को दिखाती है, जिससे यह प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय हवाई अड्डा बन गया है। दिल्ली एयरपोर्ट ने वर्ष 2024 में रिकॉर्ड तोड़ 7.7 करोड़ यात्रियों की आवाजाही देखी, जो इसकी लगातार साल-दर-साल वृद्धि को दर्शाता है। यह उपलब्धि 2023 में 10वीं, 2021 में 13वीं और 2019 में 17वीं रैंकिंग के बाद आई है, जो वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में इसकी निरंतर वृद्धि को दर्शाता है। डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने इस उपलब्धि पर गर्व जाहिर करते हुए कहा एसीआई वर्ल्ड द्वारा यह मान्यता दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के हमारे अथक प्रयासों का प्रमाण है। भारतीय विमानन उद्योग में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, दिल्ली एयरपोर्ट अपने भविष्य के लिए तैयार बुनियादी ढांचे के साथ अग्रणी बना हुआ है। एसीआई वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में वैश्विक यात्री यातायात लगभग 9.5 बिलियन तक पहुंच जाएगा, जो 2023 की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि और 2019-4 में महामारी-पूर्व स्तर की तुलना में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। विश्व के शीर्ष 10 व्यस्ततम हवाई अड्डों ने सामूहिक रूप से 855 मिलियन यात्रियों को संभाला, जो कुल वैश्विक यातायात का 9 प्रतिशत है, जो 2023 की तुलना में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/14/अप्रैल /2025