ज़रा हटके
14-Apr-2025
...


-माता-पिता ही नहीं जिसने भी घटना को देखा रह गया स्तब्ध वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के कोलंबस में एक 7 माह की बच्ची पर उसके घर के पालतू पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में बच्ची की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के ऊपर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया था। उस परिवार के तीनों कुत्तों को फ्रैंकलिन काउंटी एनिमल कंट्रोल यूनिट द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। जांच पूरी हो जाने के बाद उनके साथ क्या किया जाना है। बच्ची की मां ने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर साझा कर लिखा- मैं शायद यह कभी नहीं समझ पाऊंगी कि ऐसा क्यों हुआ...क्योंकि तीनों पालतू कुत्ते हमेशा मेरे परिवार का हिस्सा थे और बच्ची के पैदा होने के बाद से उसके साथ ही रहते थे। मैकेंजी ने कुत्तों के साथ बच्ची एलिजा की तस्वीरें भी साझा की, जिसमें वह कुत्तों के साथ खेलती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से वह टूट गई हैं। क्योंकि यह वहीं कुत्ता था जो हर दिन मेरी बच्ची के साथ रहता था। बच्ची के पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि जीवन बहुत ही निर्मम है। मुझे नहीं समझ आ रहा उस नन्हीं सी जान के बिना कैसे जिंदा रहा जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बहुत ही दिल दहलाने वाली है। इस मामले पर ज्यादा नहीं बता सकते क्योंकि हम में से जो भी वहां घटनास्थल पर पहुंचा वह दुखी हुआ जैसे की वह हमारी ही बच्ची हो। क्योंकि हम भी सभी माता-पिता हैं और एक बच्ची के खोने का दर्द की कल्पना भी हम नहीं कर सकते। सिराज/ईएमएस 14अप्रैल25