चेन्नई (ईएमएस)। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से जय श्री राम के नारे लगवाते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद तमिलनाडु के नेताओं ने राज्यपाल की आलोचना की है। दरअसल तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि मदुरै के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने छात्रों से जय श्री राम के नारे लगवाए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। राज्यपाल का वीडियो सामने आने के बाद उनकी आलोचना की जा रही है। तमिलनाडु राज्य सरकार के नेताओं के साथ-साथ कई एकेडमिक संस्थाओं ने भी राज्यपाल के बयान पर सवाल उठाए हैं। तमिलनाडु गवर्नर का जय श्री राम के नारे लगवाने वाला वीडियो सामने आने पर एक गैर-लाभकारी संगठन ने एक बयान में कहा, आरएन रवि ने अपने पद की शपथ का उल्लंघन किया है। वह संविधान का पालन करने और उसके आदर्शों और संस्थाओं का सम्मान करने में विफल रहे। आरएन रवि को भारत के संविधान के अनुच्छेद 159 का जानबूझकर उल्लंघन करने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल के पद से तुरंत हटा दिया जाना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशिकांत सेंथिल ने एक्स पर एक पोस्ट में राज्यपाल की आलोचना की। कांग्रेस नेता ने लिखा- सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने और राज्य सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के बाद, अब वह सिस्टम को परेशान करने के लिए छात्रों से जय श्री राम के नारे लगवाने जैसे हथकंडे अपना रहे हैं। सुबोध/१३-०४-२०२५