राष्ट्रीय
13-Apr-2025


लखनऊ (ईएमएस) । माफी मांगने के कुछ ही घंटों के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर पार्टी में शामिल कर लिया है। मायावती ने कहा कि आकाश ने अपनी गलती मान ली है, इसलिए उन्‍हें मौका दे रही हूं। हालांकि उन्‍होंने साफ किया कि अब राजनैतिक उत्तराधिकारी बनाने की बात सोच भी नहीं सकती हूं। मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को वापस नहीं लेने का फैसला किया है। मायावती ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, आकाश आनंद द्वारा एक्स पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेंट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय। साथ ही मायावती ने कहा कि मैं स्‍वस्‍थ हूं और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूंगी, पार्टी और मूवमेंट के लिए पूरे जी-जान और तन्मयता से समर्पित रहकर कार्य करती रहूंगी। साथ ही कहा कि मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। मैं अपने निर्णय पर अटल हूं और रहूंगी। मायावती ने भले ही आकाश आनंद को माफ कर दिया है। हालांकि मायावती अब भी आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ से बेहद नाराज हैं। उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, किन्तु आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां अक्षम्य हैं। उन्होंने गुटबाजी आदि जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के कैरियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए उनको माफ करने व पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। इससे पहले, एक सोशल मीडिया पर पोस्‍ट में अपने माफीनामे में आकाश आनंद ने मायावती को अपना गुरु और आदर्श बताया। साथ ही कहा कि मैं प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए अपने रिश्‍ते-नातों को और खासकर अपने ससुराल वालों को बाधा नहीं बनने दूंगा। इसके साथ ही उन्‍होंने मायावती से पार्टी में फिर से कार्य करने का मौका देने की गुहार भी लगाई थी। सुबोध/१३-०४-२०२५