छिंदवाड़ा (ईएमएस)। छिंदवाड़ा विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सोमवार को स्थानीय पूजा लॉन परासिया रोड में दोपहर 4 बजे से होगा। सम्मेलन में सांसद बंटी विवेक साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव और छिंदवाड़ा प्रभारी संतोष पारिख विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्षगण अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर,ओम पटेल, नवीन बारस्कर, लीला बजौलिया एवं रमाकांत पटेल ने बताया कि सम्मेलन में छिंदवाड़ा विधानसभा में निवासरत समस्त सक्रिय कार्यकर्ता एवं विधानसभा के समस्त छ: मंडलों में निवासरत जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नेतागण आमंत्रित किए गये है। भाजपा मंडल महामंत्री ओम चौरसिया ने बताया कि सोमवार को ही भारत रत्न डॉ.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जंयती कार्यक्रम भी मनाया जायेगा। ईएमएस/मोहने/ 13 अप्रैल 2025