छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में 1 करोड़ 98 लाख की लागत से बनने वाली बोरिया से कोहकाढाना तक 2 किमी की सडक़ का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार क्षेत्र के लोगों को अच्छी सडक़ की सुविधा मिल सकेगी। सांसद ने कहा कि वार्ड नंबर 24 के लोगों ने हमेशा ही भाजपा का साथ दिया है। आगे भी उनसे सहयोग की अपेक्षा रहेगी। शहर में अन्य खराब सडक़ों का निर्माण भी जल्द ही किया जाएगा। पिछले दिनों भोपाल में महापौरों के सम्मेलन में महापौर विक्रम अहके की भी इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से चर्चा हुई है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहके, राजू नरोटे, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला,रिजवान कुरैशी, सभापति संजीव रंगू यादव,जगेन्द्र अल्डक, राहुल बंटी उईके, माइकल पहाड़े, प्रमोद शर्मा, मनोज कुशवाहा, भरत घई, बलराम साहू, पार्षद भूरा भावरकर, बबलू विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। ईएमएस/मोहने/ 13 अप्रैल 2025