क्षेत्रीय
13-Apr-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर समाज से जुड़े जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उनके बीच आयोजन किए जाएंगे। आयोजन समिति से जुड़े इंजीनियर संदीप बोरकर और अधिवक्ता बाबूलाल चौहान ने कहा कि सिवनी रोड स्थित फताका गोदाम के पास एनआईआईटी टेकरी में निम्न आय वर्ग के दैनिक रोजी-रोटी कमाने एवं बसर करने वाले बड़ी संख्या में रहते हैं। यहां सोमवार को सुबह जन जागरण रैली निकली जाएगी और शाम पांच बजे से डा अंबेडकर की शिक्षाओं एवं सामाजिक योगदानों पर उद्बोधन के साथ बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होनं बताया कि अभी भी समाज के बच्चे अच्छे शिक्षा एवं नौकरियों से वंचित है क्योंकि यह बच्चे अपने ही वर्ग के साधन संपन्न परिवारों के बच्चों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाते हैं। इन्हें भी आरक्षण का अधिकार मिल सके इसके लिए इन कार्यक्रमों के माध्यम से अन्य साधन संपन्न आरक्षित श्रेणी के बंधुओं को आरक्षण छोडऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा। बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए जागरूक किया जाएगा। ईएमएस/मोहने/ 13 अप्रैल 2025