पटना, (ईएमएस)। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर बिहार में राजनीतिक दलों ने रविवार को पटना में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया। जदयू ने पटना के बापू सभागार में ‘भीम संवाद’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक साथ मिलकर सबके लिए काम करने का संदेश अपने नेताओं को दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने दलित, महादलित, पिछड़े, अतिपिछड़ा, सवर्ण सभी के लिए काम किया। बाबा साहब के घर पर भी गए। परिवार से भी मिले। सभी को मिलकर सभी के लिए काम करना है। उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा देश के संविधान निर्माण में निभाई गई भूमिका को याद किया। साथ ही वर्ष 2005 के बाद से बिहार में दलित वर्ग के साथ ही महिलाओं, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, सवर्णों के सशक्तिकरण के लिए किये गए कार्यों से राज्य में हुए बड़े बदलाव की जानकारी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेषकर दलितों के लिए सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में आये बदलावों को बिहार में बड़े सामाजिक परिवर्तन का रूप बताया। जदयू की ओर से आयोजित भीम संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई अन्य जदयू नेता मौजूद रहे। संतोष झा- १३ अप्रैल/२०२५/ईएमएस
processing please wait...