अजमेर,(ईएमएस)। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को अजमेर की प्रसिद्ध हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह शरीफ की जियारत की। यहां उन्होंने चादर पेश कर देश में शांति, एकता और भाईचारे की दुआ मांगी। इस मौके पर जूली ने भाजपा की नीतियों पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये धर्म और जाति के नाम पर लड़वाने का काम करती हैं। अजमेर दरगाह पहुंचे राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जूली ने भाजपा की मानसिकता को समाज को बांटने वाली बताया। मीडिया से बातचीत में जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियां धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटने की रही हैं। उन्होंने कहा, कि आज भाजपा की असली सोच उजागर हो चुकी है। देश के सभी वर्गों को संयम बरतना चाहिए और नफरत फैलाने वाली ताकतों से सावधान रहना चाहिए। सूफी परंपरा को बताया एकता का प्रतीक नेता प्रतिपक्ष जूली ने ख्वाजा साहब की दरगाह को सूफी परंपरा का विश्व प्रसिद्ध केंद्र बताते हुए कहा, यह वह जगह है जहां हर धर्म और वर्ग के लोग श्रद्धा के साथ सिर झुकाते हैं। यहां आकर इंसानियत की सेवा और भाईचारे का भाव प्रबल होता है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हर नागरिक पर समान रूप से लागू होता है, चाहे वह आम आदमी हो या सत्ताधारी दल। बाबा साहब अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलकर ही देश की एकता और अखंडता को बचाया जा सकता है। उन्होंने संविधान की मूल भावना को सशक्त करने की अपील की। जूली ने अजमेर में दरगाह जियारत के अलावा किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय जैन और हमीदा बानो के साथ अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लिया। हिदायत/ईएमएस 13अप्रैल25