जासूसी में पकड़े गये कई लोगो के नाम एक्स पर पोस्ट कर इन्हे भाजपा, बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया -पूछा आप क्या कहेंगे, गद्दार कौन भोपाल(ईएमएस)। वक्फ कानून का विरोध करने को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आक्रमक पलटवार किया है। रविवार को दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए कुछ लोगों के नाम लिखे जिन्हें उन्हें आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला बताया और कहा कि ये लोग बीजेपी-बजरंग दल के लोग हैं। ऐसे लोगों को क्या कहा जाए। गौरतलब है कि उनके खिलाफ प्रदेश के कई शहरो सहित भोपाल में पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टर्स पर दिग्विजय सिंह का फोटो था, और इन पर लिखा था- वक्फ बिल का विरोध करने वाले धर्म और वतन के गद्दार दिग्विजय सिंह। इससे एक दिन पहले शनिवार को दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा था- गद्दारों को पहचानो। पोस्टर लगाने का पलटवार करते हुए रविवार को दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जासूसी के कुछ लोगों के नाम पोस्ट करते हुए बीजेपी-आरएसएस पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा की आईएसआई एजेंट के रूप में काम करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम बलराम सिंह (सतना) बजरंग दल प्रमुख, मनीष गांधी (भोपाल), त्रिलोक सिंह (भोपाल), ध्रुव सक्सेना आईटी सेल भाजपा भोपाल, मोहित अग्रवाल (भोपाल), मोहन भारती (जबलपुर), संदीप गुप्ता (जबलपुर), कुश पंडित (देहरादून), जितेंद्र ठाकुर (ग्वालियर भाजपा पार्षद वंदना ठाकुर के पति का भाई), रितेश खुल्लर, रज्जन तिवारी जिन्होंने बलराम सिंह को दीक्षा दी। अपने पोस्ट को दिग्विजय सिंह ने बीजेपी, युवा मोर्चा, आरएसएस को टैग करते हुए पूछा- अंत में आप क्या कहेंगे, गद्दार? जय सिया राम। दिग्विजय सिंह के पलटवार के बाद एक बार फिर पोस्टर वॉर तूल पकड़ता जा रहा है। उनके इस पोस्ट से एक बार फिर कई भाजपा नेताओ ने उन्हें निशाने पर लेते हुए जवाबी हमला किया है। जुनेद / 13 अप्रेल