राष्ट्रीय
13-Apr-2025
...


कई राज्यों में है आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश, आंधी-तूफान और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में जहां तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है, वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में भीषण हीट वेव की आशंका जताई गई है। देश के अनेक हिस्सों में गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दी है। भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लू और भीषण तापमान का कहर उत्तर भारत से लेकर महाराष्ट्र तक में देखने को मिल सकता है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। यहां महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ क्षेत्रों में भी भीषण गर्मी और शुष्क हवाओं के चलने का दौर जारी रहेगा। चक्रवात सक्रिय, तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट आईएमडी के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, झारखंड, मध्य भारत और महाराष्ट्र में अगले 4-5 दिनों तक गरज, बिजली और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। कहां कब हो सकती है बारिश ओडिशा: 14 और 15 अप्रैल को भारी बारिश। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय: 14 अप्रैल को भारी बारिश का अनुमान। झारखंड: 15 अप्रैल को ओलावृष्टि और बारिश की संभावना। महाराष्ट्र व मध्य भारत: छिटपुट बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान। दक्षिण भारत में भी बदलेगा मौसम केरल, माहे: अगले 5 दिनों तक गरज, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकेल, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा: अगले 3 दिनों तक 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ बारिश। हीट वेव का खतरा: राजस्थान में बढ़ेगा पारा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम मध्य प्रदेश में 14 से 18 अप्रैल के बीच हीट वेव की स्थिति बन सकती है। राजस्थान में 14-15 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की आशंका जाहिर की गई है। वहीं 16-17 अप्रैल को भीषण लू की चेतावनी जारी की गई। जैसलमेर में 15 अप्रैल को तापमान 44-45अंश सेंटीग्रेट तक जा सकता है। अगले 4-5 दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क रहेगा, तापमान में 3-4 डिग्री की वृद्धि संभव। थंडरिंग से बिहार में भारी तबाही बारिश और गरज के साथ आकाशीय बिजली से बिहार में कई जानें जा चुकी हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और मौसम अपडेट्स पर ध्यान देने की सलाह दी है। भीषण हीटवेव की चेतावनी के साथ मौसम विभाग ने मई के पहले सप्ताह तक उत्तर भारत और मध्य भारत के साथ ही अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कुछ नसीहतें भी दी हैं। बताया जा रहा है कि लोगों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। हल्के और ढीले कपड़े पहनें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं जैसी सलाह दी गई है। गर्मी के साथ बढ़ेगी बजिली पानी की मांग गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली और पानी की मांग में उछाल की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसे में बिजली और जल आपूर्ति पर दबाव भी बढ़ेगा। खासतौर पर दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और मुंबई जैसे शहरी क्षेत्रों में एयर कंडीशनिंग और कूलिंग डिवाइसेस के ज्यादा इस्तेमाल के चलते बिजली कटौती की आशंकाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हिदायत/ईएमएस 13अप्रैल25