ट्रेंडिंग
13-Apr-2025
...


नेपीडॉ,(ईएमएस)। म्यांमार में रविवार सुबह एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। सुबह 7 बजकर 54 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। म्यांमार में एक बार फिर आए भूकंप के झटकों के बीच राहत की खबर यह रही कि इस बार किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन अचानक आए झटकों के कारण लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप के तीब्र झटके ऐसे समय में महसूस हुए हैं जबकि 28 मार्च को म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप की त्रासदी अभी भी लोगों के जेहन में ताज़ा है। उस समय 7.7 तीव्रता वाले भूकंप ने मांडला क्षेत्र को बुरी तरह झकझोर दिया था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस त्रासदी में करीब 3600 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। संचार तंत्र पर भी पड़ा असर भूकंप से म्यांमार के मोबाइल संचार तंत्र को भी भारी नुकसान पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुल 6730 संचार स्टेशन प्रभावित हुए, जिनमें से अब तक करीब 6000 की मरम्मत की जा चुकी है। दुनियाभर से मिल रही है मदद म्यांमार में आई इस आपदा के बाद भारत, अमेरिका, चीन जैसे देशों ने अपने राहत एवं बचाव दल भेजे हैं। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी चिकित्सा सहायता और आवश्यक संसाधन मुहैया कराए हैं। रविवार सुबह आए भूकंप से लोगों की चिंता बढ़ गई। मेइकतिला शहर में रविवार सुबह आए 5.5 तीव्रता के भूकंप का केंद्र मांडले और नैपीदा के बीच जमीन से 10 किमी नीचे था। फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि क्षेत्र में बार-बार आ रहे भूकंपों को देखते हुए सतर्कता बनाए रखना बेहद जरूरी है। हिदायत/ईएमएस 13अप्रैल25