नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद घटना की 106वीं बरसी पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए कहा, कि हम जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। आने वाली पीढ़ियां उनके अदम्य साहस को हमेशा याद रखेंगी। गौरतलब है कि 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश जनरल डायर के आदेश पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों निर्दोष भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई थीं। ये लोग औपनिवेशिक शासन द्वारा लाए गए रॉलेट एक्ट के खिलाफ विरोध कर रहे थे। इस बर्बर घटना में हजारों लोगों की जान गई और यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है। प्रधानमंत्री मोदी की यह श्रद्धांजलि न केवल ऐतिहासिक बलिदान को याद करने का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी इस साहसिक विरासत से जोड़ने का एक प्रयास है। हिदायत/ईएमएस 13अप्रैल25