ज़रा हटके
12-Apr-2025
...


सोनीपत में यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी ने पकड़ा, वीडियो वायरल सोनीपत,(ईएमएस)। हरियाणा के सोनीपत में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को 2 फीट ऊंचे ट्रॉली बैग में छुपाकर बॉयज हॉस्टल ले जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। मामला ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है, जहां सिक्योरिटी गार्ड्स ने समय रहते इस प्रयास को विफल कर दिया। जानकारी के अनुसार, जैसे ही छात्र बॉयज हॉस्टल के अंदर ट्रॉली बैग लेकर पहुंचा, उसका एक पहिया टूट गया, जिससे बैग को ज़ोर का झटका लगा और भीतर छुपी युवती की चीख निकल गई। लड़की की चीख सुनते ही सिक्योरिटी गार्ड्स को शक हुआ और उन्होंने बैग की तलाशी ली। बैग खोलते ही सभी हैरान रह गए, क्योंकि उसके अंदर से कॉलेज की ही एक छात्रा निकली, जो पूरी तरह से बैग में पैक थी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुरक्षा कर्मी जब ट्रॉली बैग की चेन खोलते हैं, तो युवती उसमें से बाहर निकलती है। छात्रा को बॉयज हॉस्टल भेजने की प्लानिंग बताया जा रहा है कि छात्रा गर्ल्स हॉस्टल में ही रहती है और उसे बॉयज हॉस्टल भेजने की योजना में युवक के कुछ साथी भी शामिल थे। उन्होंने पहले से ही सोच-समझकर इस ट्रैवल बैग का चयन किया था, जिसकी ऊंचाई करीब 2 फीट थी। हालांकि, युवती का वजन ज्यादा होने के कारण ट्रॉली पर अतिरिक्त दबाव पड़ा और बैग का संतुलन बिगड़ने के साथ ही एक पहिया टूट गया। यूनिवर्सिटी की प्रतिक्रिया यूनिवर्सिटी प्रशासन के सूत्रों की मानें तो इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और आंतरिक जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। प्रशासन के अनुसार, यह अनुशासनहीनता का मामला है और इसमें शामिल छात्रों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में कितने छात्र-छात्राएं शामिल हैं, सभी से 25 अप्रैल को पूछताछ की जा सकती है। हिदायत/ईएमएस 12अप्रैल25