राज्य
12-Apr-2025


श्रद्धालुओं को नदी में स्वच्छता बनाये रखने और जल संरक्षण के महत्व को बताया नरसिंहपुर, (ईएमएस)। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले की नदियों, बावड़ियों, तलाबों और अन्य जल स्रोतों में साफ- सफाई कर लोगों को जल संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इस कार्य में जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संगठन, मप्र जनअभियान परिषद की संस्थायें सहित आम नागरिक अपनी सहभागिता दे रहे हैं। इसके अलावा लोगों को जोड़कर जल संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वावधान में विकासखंड चांवरपाठा की नवांकुर संस्था बंधा, बिलथारी व स्थानीय लोगों की सहभागिता से बरमान स्थित सतधारा के पास पदमघाट नर्मदा नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। घाट की साफ- सफाई कर स्थानीय ग्रामवासियों को जल संरक्षण व संवर्धन की शपथ दिलाई गई। एकत्रित कचरे का निपटान समुचित स्थान पर किया गया। इस दौरान नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कचरे को यहां- वहां नहीं फेंकने, जल की निर्मलता बनाये रखने और जल का सदुपयोग करने की समझाइश दी गई। उन्हें जल गंगा संवर्धन अभियान में जोड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया। यह स्वच्छता अभियान जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक श्री धर्मेन्द्र चौहान, नवांकुर संस्था बंधा, बिलथारी अन्य ग्रामीणजन मौजूद थे। राहुल वासनिक ईएमएस 12 अप्रैल 2025