22 अप्रैल तक नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर में कर सकते हैं आवेदन नरसिंहपुर, (ईएमएस)। राज्य शासन की मंशा अनुरूप मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह/ निकाय सम्मेलन का आयोजन अक्षय तृतीया बुधवार 30 अप्रैल को नवीन कृषि उपज मंडी जौहरिया में जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय करेली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजनांतर्गत उक्त सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपना आवेदन 22 अप्रैल की सायं 5 बजे तक नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदक को अपने आवेदन के साथ वर/ वधू के अभिभावक को मप्र का मूल निवासी प्रमाण पत्र, वधू व उसके वर की समग्र आईडी, वर/ वधू के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, वर/ वधू के आयु के लिए स्कूल का प्रमाण पत्र (टीसी) अथवा अंक सूची जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, मतदाता सूची/ मतदाता परिचय पत्र, जिसमें आयु व जन्म तिथि अंकित हो, शासकीय चिकित्सा विशेष द्वारा आयु के लिए जारी प्रमाण पत्र, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम का जॉब कार्ड, अन्य दस्तावेज जिसमें आयु सिद्ध करने के लिए कानूनी रूप से स्वीकार हो, वधू व उसके वर के पासपोर्ट साईज की दो- दो फोटो व मोबाइल नंबर लाना आवश्यक होगा। इसके अलावा कल्याणी (विधवा) होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र और परित्यक्ता महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक होने का न्यायालयीन आदेश लाना अनिवार्य है। इसके साथ- साथ यदि हितग्राही मप्र भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक है, तो श्रमिक पंजीयन कार्ड की छाया प्रति लायें, क्योंकि ऐसे पंजीकृत श्रमिक की अधिकतम दो पुत्रियों पर व्यय की गई राशि मप्र भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल से प्राप्त की जावेगी। यह जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर ने दी है। राहुल वासनिक ईएमएस 12 अप्रैल 2025